7607529597598172 हिंदी पल्लवी: कर्मयोगी

बुधवार, 8 मई 2019

कर्मयोगी




ऐ बालक !तू नजर गड़ाए ,
क्यों तकता धरती की ओर ।

परतों के भीतर क्या दिखता,
तुझको असीम सुखों का छोर।

हाथ फिराता ,हाथ डुलाता,
हैर-फेर क्या ढूंढ रहा तू ।

क्या बन के फिर से शिशु- सा
पय स्रोतों की आस लिए तू।

फटी बिवाई मुँह खोलकर,
दिखती कुछ निगलने को तत्पर।

खुश्क लबों पर जीभ फिराता,
छुद्र आस पर डटा हुआ तू।

तप्त धरा है, छाया नहीं जरा है
रत दिखता तू श्रम की ओर ।

चुनता जाता है जो तू अनवरत,
लोहा, कागज, तांबा, कासा।

स्वेद कणों की कालिमा से उन्हें,
नहलाता शुद्ध करता जाता।

तेरी फटी कचरे की झोली,
लगती सुनार की भरी तिजोरी।

तू योगी है या भोगी है
कर्म रेख की पकड़े डोर।
पल्लवी गोयल 
चित्र गूगल से साभार 

4 टिप्‍पणियां:

  1. कर्म रेख की पकड़े डोर ... बेहद सटीक लिखा आपने

    जवाब देंहटाएं
  2. आवश्यक सूचना :

    सभी गणमान्य पाठकों एवं रचनाकारों को सूचित करते हुए हमें अपार हर्ष का अनुभव हो रहा है कि अक्षय गौरव ई -पत्रिका जनवरी -मार्च अंक का प्रकाशन हो चुका है। कृपया पत्रिका को डाउनलोड करने हेतु नीचे दिए गए लिंक पर जायें और अधिक से अधिक पाठकों तक पहुँचाने हेतु लिंक शेयर करें ! सादर https://www.akshayagaurav.in/2019/05/january-march-2019.html

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. आदरणीय,
      जानकर हर्ष हुआ ।पत्रिका के लिए हार्दिक शुभकामनाएँ ।
      सादर।

      हटाएं