7607529597598172 हिंदी पल्लवी: कहे का कहा

शनिवार, 14 दिसंबर 2019

कहे का कहा


जब कहा हुआ
कहा जाएगा
और फिर
कहा जाएगा
और तब तक
के लिए छोड़
दिया जाएगा
कि फिर
कहा जाए।

सुनने  वाला
कोई नहीं
सब कहने वाले
कहे का मंज़र
बवंडर बनकर
लहराएगा
आसमान की ओर
उड़ता निकल
जाएगा।

फिर से कहने
वाला  वही क्रिया 
दोहराएगा
जो कहने वाला
था उसने  कहा...
सुना नहीं
जो सुनने वाला था
वह भी कह ही
रहा था।

कहने वाले के
कहे का कहा
उनके लिए
कहा ही रह
जाएगा।

@पल्लवी गोयल
चित्र गूगल से साभार

22 टिप्‍पणियां:

  1. क्या बात है... बहुत खूब लिखा है आपने.. कहने वाले के
    कहे का कहा
    उनके लिए
    कहा ही रह
    जाएगा।

    जवाब देंहटाएं
  2. जी नमस्ते,
    आपकी इस प्रविष्टि् के लिंक की चर्चा सोमवार (16-12-2019) को "आस मन पलती रही "(चर्चा अंक-3551) पर भी होगी।
    आप भी सादर आमंत्रित हैं…
    *****
    रवीन्द्र सिंह यादव

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. जी नमस्ते,
      चर्चा में रचना शामिल करने के लिए आभार ।
      सादर ।

      हटाएं
  3. वाह ... शब्दों का जाल कभी कह के कभी कहे जाने वालों के लिए कह के ...
    गज़ब कहा है कह की ...

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. आदरणीय दिगंबर जी,रचना पसंद करने के लिए आपका आभार ।

      हटाएं
  4. उत्तर
    1. आदरणीय,
      प्रतिक्रिया के लिए सादर आभार ।आपकी अनेक कृतियाँ मेंरे लिए प्रेरणा का स्रोत हैं। आपसे पूरी तरह से सहमत हूँ ।कुछ प्रबुद्धजन का कहना या फिर हर किसी का कहना जरूरी है क्योंकि यह अधिकार है ।
      मेरा चिंतन दो विलुप्त प्राय: शब्दों (कर्मों) की ओर है'सुनना और गुनना ।'
      सादर ।

      हटाएं

  5. जी नमस्ते,
    आपकी लिखी रचना ....... ,.....18 दिसंबर 2019 के लिए साझा की गयी है
    पांच लिंकों का आनंद पर...
    आप भी सादर आमंत्रित हैं...धन्यवाद।

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. रचना को स्थान देने के लिए सादर आभार,आदरणीया ।

      हटाएं
  6. बहुत ही सुन्दर सृजन आदरणीया
    सादर

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. सुन्दर प्रतिक्रिया के लिए धन्यवाद अनीता जी ।
      सस्नेह ।

      हटाएं
  7. bahut acchi h. https://play.google.com/store/apps/details?id=com.elvento.newscentral

    जवाब देंहटाएं
  8. ब्लॉग पर आपका स्वागत है अमित जी।रचना पसंद करने के लिए आभार ।

    जवाब देंहटाएं
  9. गजब गोरख धंधा है ये कहां कहीं का ।
    अप्रतिम सृजन।

    जवाब देंहटाएं
  10. उत्तर
    1. ब्लॉग पर आपका स्वागत है जितेंद्र जी....रचना पसंद करने के लिए धन्यवाद ।

      हटाएं
  11. Is poker legal in Tennessee? Find out now
    The legalization of online 춘천 출장안마 poker in Tennessee stands 제천 출장안마 at 목포 출장안마 the 시흥 출장안마 heart of the debate over the legality of online sports betting in the state, Aug 8, 2020 · Uploaded 문경 출장샵 by PokerNews

    जवाब देंहटाएं