खुद को समाप्त करना पड़ता है
किसी को बनाने के लिए।
बीज स्वयं को समाप्त कर
एक पौधे को जन्म देता है।
अंडा स्वयं को तोड़ कर
एक शिशु को जन्म देता है।
वाष्प और हिम दोनों ही
पानी को जन्म देते हैं।
बालिका स्वयं को समाप्त कर
संतान के लिए माँ को जन्म देती है।
पल्लवी गोयल