उन्यासीवें(79)स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर की सभी को शुभकामनाएँ 💐और नयी पीढ़ी को शुभ संदेश।😍
🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳
नन्हे मुन्ने राही तुम हो ,
नई मुस्कान ,उड़ान भरो।
जीवन को नियमों से भरकर,
स्व का जीवन दान करो।
संकल्प नया हो ,चाह नई हो।
देश में जीवन प्राण भरो
मित्र बनाओ ,पूरी दुनिया को
अमन चैन का राज करो।
राष्ट्र सुखी हो और विश्व,
ऐसे सबके दुःख हरो।
नन्हे-मुन्ने राही तुम हो,
नई मुस्कान, उड़ान भरो।
🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳
पल्लवी गोयल
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें