प्रश्न उठता एक
संभावित उत्तर होते अनेक ।
हर संभावना की पैठ है
अनंतकाल से प्रश्न के पेट में ।
समय उसे काल में बाँध
ज़रूरत अनुसार खींच है लेता ।
प्रश्न पूछता वह भुलावे में रहता
वह जन्मदाता है उसका।
उत्तर उसे हर बार बताता
प्रश्न तो बस पूरक है उसका।
महाभारत थी काल का उत्तर
प्रश्न था द्रौपदी का प्रहार
उत्तर था माँ सीता का प्रयाण
प्रश्न था धोबी का पत्नी दुर्व्यवहार ।
रामायण है काव्यात्मक उत्तर,
प्रश्न था डाकू रत्नाकर ।
काल की पर्तों में छिपे हैैं उत्तर
प्रश्नों ने बस साथी खोजा है।
पल्लवी गोयल
(चित्र गूगल से साभार )