7607529597598172 हिंदी पल्लवी: ईश्वर
ईश्वर लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
ईश्वर लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

रविवार, 11 फ़रवरी 2018

जीवन नैया

हे ईश्वर ! जीवन के स्वामी ,
तू तो  है  अंतर्यामी ।

सुख- दुःख हो या राग रंग,
 मन चले निर्वेद संग।

क्लेश ,कष्ट या हो उमंग, 
मन रंगा हो ,तेरे ही रंग। 

राग -द्वेष जीवन का हिस्सा, 
कभी न हो ये मेरा किस्सा ।

शत्रु ,मित्र या स्वदेश ,परदेश 
दिखे सबमें, तेरा ही वेश ।

लालच ,कपट ,स्वार्थ जब खींचे,
तेरी अंगुली थामूं , अखियाँ मींचे ।

नफ़रत को प्यार से जीतूँ ,
ह्रदय घट को अमृत वर दे। 

मन से तेरी आस न छूटे ,
जब तक ये सांस न टूटे ।

परम अर्थ में घुल जाए सब, 
स्वार्थ का अंतिम कतरा तक ।


धर्म ,पीठ ,वेदी ,नदी 
जो न पाऊँ या न जाऊँ।

तेरी  छवि अपने मानस में ,
अन्तिम क्षण  तक आंकित पाऊँ ।

पल्लवी गोयल
चित्र गूगल से साभार 

बुधवार, 6 मई 2015

ईश्वर



कंकड,  पत्थर, धरती, बादल,

या  हो  नीला  आकाश ।
मुझमें, तुझमें, हवा  और  जल  में,
मिलता है  हरदम  आभास
पशु, पक्षी, कीट पतंगें,
सूर्य, चंद्र  में  भी  है  वास।
धमधम, गुनगुन, झरझर, टपटप,
सभी  हैं  मेरी  आवाज़।
चाहे  कहीं आओ , जाओ,
रहे  हमेशा  मेरा  साथ।
बूझ  सको  तो  बूझ  लो  मुझको,
तुम्हें  किस  नाम से   मेरा अहसास।