7607529597598172 हिंदी पल्लवी: पहचान का मोल

रविवार, 13 दिसंबर 2015

पहचान का मोल



अक्सर आपकी पहचान 
आपके कार्यों से नहीं
' रहनुमाईन्दों'  से होती है 

लोगों की जुबान में 
इनकी जुबान बसी होती है

 ' नज़रों '  को देखने के लिए
 इनके नज़रिए  की जरूरत होती है  

और आपकी पहचान 
इनकी सहूलियतों के लिए होती है 

जो इन सहूलियतों का दाम चुकाया आपने 
आप की 'पहचान' आपकी अपनी हो जाएगी 

वर्ना यूँ ही एड़ियाँ  घिसते - घिसते 
आपकी पहचान अपनी से पराई
 होती  ही चली जाएगी 
चित्र साभार गूगल(संवर्धित ) 

3 टिप्‍पणियां: